RBI: No change in interest rate, repo rate will remain at 6.50 percent, loans will not be expensive
RBI: No change in interest rate, repo rate will remain at 6.50 percent, loans will not be expensive

टीआरपी डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को लेकर बैंकों पर काफी नजर रखा रहा है। आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को पांच को-ऑपरेटिव बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगाए हैं।

इन बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। आरबीआई ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है। आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि इन को-ऑपरेटिव बैंकों पर लगाए गए ये प्रतिबंध छह महीनों तक प्रभावी रहेंगे।

इन बैंको पर लगा प्रतिबंध

आरबीआई के अनुसार, एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक (HCBL Co-operative Bank), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित(Adarsh Mahila Nagari Sahakari Bank Maryadit), औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और शिमशा सहकारा बैंक नियमित (Shimsha Sahakara Bank Niyamitha), मद्दुर, मांड्या (कर्नाटक) पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैकों के ग्राहक अब अपने खातों से रुपये की निकासी नहीं कर सकेंगे.

हालांकि उर्वाकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक (Uravakonda Co-operative Town Bank), उर्वाकोंडा (अनंतपुर जिला, आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक (Shankarrao Mohite Patil Sahakari Bank), अकलुज (महाराष्ट्र) के ग्राहक 5,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे.