छत्तीसगढ़ में अब सोने की माला पर सियासत, कांग्रेस ने कहा अडानी के मित्रों को सोना ही दिखता है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन को खत्म हो गया है। मगर इसके बाद नेताओं के बीच सोने की माला को लेकर सियासत गरमा गई है। बता दे कि अधिवेश में सीएम बघेल ने मेहमानों के स्वागत में एक खास तरह की माला अपने हाथों से भेंट की।

यह माला सोने की तरह चमक रही थी। जिसे देख अब सोशल मीडिया में अफवाह उड़ गई है कि यह सोने की माला है। आपको बता कि यह माला सोने की नहीं बल्कि प्राकृतिक तौर पर घास और बांस से तैयार की गई थी। जिसकी चमक सोने की तरह थी। जिसे देख सोशल मीडिया में लोग 24 कैरेट गोल्ड बनाने लगे। तेजी से वारल हो रही इस अफवाह का जवाब बाद में खुद सीएम भूपेश बघेल ने दिया।

सीएम ने ट्वीट किया कि

“झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो”.. इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं, साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और #छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी। आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहाँ की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है?

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि

https://twitter.com/ayushconnects/status/1629892031899217920?s=20

सीएम ने जवाब में लिखा है

इस बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी ट्वीट किया है