रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र का आज पहला दिन था। जिसमें राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब सदन कि कार्यवही 2 मार्च को होगी। बता दें कि आज विधानसभा के बजट सत्र के पहला दिन ही हंगामे से भरा रहा। विपक्ष से राज्य सरकार पर राज्यपाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया। वहीं कल यानि गुरुवार को सुबह 11 बजे फिर से कार्यवाही शुरू होगी। महामहिम ने 20 मिनट में अपनी स्पीच पूरी की। उन्होंने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल के स्वस्थ्य गत कारणों के कारण अभिभाषण 20 मिनट का ही हो पाया। बजट भाषण से पहले नियम बताते हुए चरणदास ने कहा कि कुछ पॉइंट राज्यपाल हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे और कुछ पॉइंट्स को पढ़ा हुआ माना जाएगा। इसके बाद भाषण शुरू हुआ। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राम वन गमन, आत्मानंद स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम को सराहा।