आज आधे घंटे के लिए रहा Twitter Down, यूजर्स हुए परेशान

टेक डेस्क। रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter के यूजर्स ने आज आउटेज का सामना किया। हजारों यूजर्स ने Down Detector पर इसकी शिकायत की है। बता दें कि यह  वेबसाइट ऐप और प्लेटफार्म के डाउन होने की जानकारी  देती है।

रिपोर्ट में पता चला कि ट्विटर आज शाम 4 बजे के आसपास लगभग आधे घंटे तक डाउन रहा है, जिससे हजारों यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट को देखने या यूज करने में परेशान रहे। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, मुद्दे 10:17 GMT (05:17 ET) पर शुरू हुए और दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं।

आउटेज का कारण नहीं है स्पष्ट

बता दें कि ट्विटर के आउटेज का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। Down Detector से पता चला है कि कुल 729 रिपोर्ट फाइल की गई है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर