रायपुर : होली आते ही लोगो का आवा-जाहि भी बढ़ जाता है। जिस वजह से ट्रेन में भीड़ बढ़ने लगती है और सही समय में टिकट नहीं मिल पाताहै। वहीं रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है। दुर्ग से लेकर पटना तक एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो दुर्ग से पटना और पटना से दुर्ग के बीच मात्र एक ही फेरा लगाएगी। होली की वजह से सबसे अधिक भीड़ दुर्ग-बिलासपुर और गया-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में हो रही है। जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है।

इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। दुर्ग से यह ट्रेन 08793 नंम्बर के साथ और पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 4 सामान्य, 12 स्लीपर, 2 एसी-III सहित कुल 20 कोच होंगे।

यह होगा सुपर फास्ट स्पेशल का टाइम
दुर्ग से पटना के लिए चलने वाली होली स्पेशल 6 मार्च सोमवार को दोपहर 15 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह पटना से 08794 पटना-दुर्ग 9 मार्च गुरुवार को 19.10 बजे छुटेगी और अगले दिन 10 मार्च को 21 बजे पहुंचेगी।