फर्जी हस्ताक्षर के जरिए 12 लाख गबन करने के फिराक में था वकील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीआरपी डेस्क। फर्जी हस्ताक्षर के जरिए दस्तावेज तैयार करने वाला वकील पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार वकील का नाम तुलसी धृतलहरे है।

आकास्मिक मृत्यु के 3 प्रकरणों की 12 लाख रुपये निकालने के लिए वकील ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे। इस मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है।

वकील ने जिन दस्तावेजों को तैयार किया था उसमें जांजगीर-चांपा संयुक्त कलेक्टर एवं क्लर्क के हस्ताक्षर होने थे। मगर वकील ने संयुक्त कलेक्टर और क्लर्क की जगह फर्जी तरीके से खुद ही साइन कर लिए और दस्तावेज तैयार कर लिया। इसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर कार्यालय की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया था।

कोतवली थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी वकील को गिरफ्तार कियाहै। जांच में ये बातें सामने आयी थी कि वकील ने ही फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बनाये थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर