रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी साल में शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं। जहां छात्रों के लिए रिसर्च फैलोशिय योजना की शुरूआत की जाएगी। वहीं प्रदेश में 101 आत्मानंद स्कूल भी इस वर्ष खोले जाएंगे।

भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा
- 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
- प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।
- 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
- राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी
- मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
- मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
शासकीय शालाओं में प्रवेशित विद्यार्थियों को पब्लिक स्कूलों की भांति अंग्रेजी माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2020-21 में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना प्रारंभ की गई है।
वर्तमान में 247 अंग्रेजी माध्यम एवं 32 हिन्दी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 02 लाख 38 हजार 961 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इस वर्ष 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का प्रस्ताव। योजना के लिए 08 सौ 70 करोड का प्रावधान।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर