Delhi Deputy CM Manish Sisodia will face corruption case in espionage case, Center gives permission to CBI
Delhi Deputy CM Manish Sisodia will face corruption case in espionage case, Center gives permission to CBI

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कथित आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। वहीं मनीष सिसोदिया ने कुछ दिन पहले जमानत याचिका की अर्जी लगाई थी जिसकी सुनवाई 10 मार्च को होगी। आज सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। सीबीआई ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। इस दौरान सीबीआई के वकील ने कहा, “इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं।” किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है। Delhi Excise Policy

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। सिसोदिया की अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी होगी। दरअसल, चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को दो दिन और बढ़ा दिया था। हालांकि सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। अदालत ने सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी। सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सीबीआई की हिरासत में थे।