रायपुर। छत्तीसगढ़ वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर चुकी हैं। इसके बाद अलग अलग लोगो की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। एक तरफ ये बजट किसी को राहत प्रदान किया तो वही दूसरी तरफ किसी निराशा हाथ लगी।

बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस बजट को लॉलीपॉप बताया हैं। रमन सिंह ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए आप भी पढ़िए उनके ट्वीट को….

https://twitter.com/drramansingh/status/1632639327523205121?s=20

क्या दाऊ @bhupeshbaghel आज अपने अंतिम बजट में घोषणापत्र से अपेक्षित जन-आकाँक्षाओं को पूरा करेंगे?

2 साल का बकाया बोनस
पूर्ण शराबबंदी
किसान पेंशन
10 लाख बेरोजगारों को ₹2500 भत्ता

कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में दाऊ @bhupeshbaghel ने पूरे प्रदेश को निराश किया है। इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार विफल साबित हुई है। यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा।

कांग्रेसी कुशासन में दाऊ @bhupeshbaghel का यह अंतिम बजट “धोखे का बजट” क्यों है?
2 साल का बकाया बोनस❌
शराबबंदी की घोषणा❌
200 फ़ूड पार्क❌
कर्मचारियों का नियमितीकरण❌
पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून❌ यह बजट घोषणापत्र पर नहीं बल्कि सिर्फ चुनाव पर आधारित है।

https://twitter.com/drramansingh/status/1632662974560346112?s=20

आज अपना काल्पनिक बजट प्रस्तुत करने से पहले यदि दाऊ @bhupeshbaghel घोषणापत्र के 36 बिंदु भी पढ़ लेते तो बजट पढने की हिम्मत न कर पाते।

कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में घोषणापत्र के वादों का कोई अस्तित्व दिखाई नहीं दे रहा, इसीलिए यह बजट नहीं सिर्फ #भूपेश_का_लॉलीपॉप है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर