छत्तीसगढ़ बजट 2023ः आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार, युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता

रायपुर : अब से कुछ ही देर में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल छत्तसीगढ़ का बजट पेश करेंगे। सीएम पहली बार पेपर-लेस यानि ई-बजट पेश करने जा रहे है। ये बजट सीएम भूपेश के कार्यकाल का आखरी बजट है इसलिए इस बजट को काफी अहम मन जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। पिछला बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर से बने बैग में लेकर पहुंचे थे। बैग पर गोमय बसते लक्ष्मी लिखा हुआ था। इसे रायपुर नगर निगम के गोकुलधाम गोठान की महिलाओं ने बनाया था। बैग का हैंडल और कार्नर कोंडागांव के बस्तर आर्ट के कलाकारों ने तैयार किया था। इस बार मुख्यमंत्री टैबलेट लेकर विधानसभा पहुंचेंगे।