नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली की आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची है। कोर्ट से ईडी को 3 दिन की पूछताछ की इजाजत दी है।


आज जेल में पूछताछ के लिए ईडी ने जेल प्रशासन से संपर्क किया था। मंगलवार को भी ईडी ने जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी।

सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं।

10 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेता लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते उनके योगदान को गिना रहे हैं ।सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।