नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (VidhanSabha Election)

को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी ने चुनावी रणनीतिकार

के तौर पर देश भर में चर्चित प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को भी अपने साथ जोड़ा है। खुद

सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

 

यही नहीं दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने केजरीवाल के ट्वीट

को रीट्वीट करते हुए लिखा है, अबकी बार 67 पार। यह नारा भले ही बीजेपी के अबकी बार मोदी सरकार की

तर्ज पर है, लेकिन प्रशांत किशोर के साथ आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदें जरूर परवान पर हैं।

 

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आई-पैक

हमारे साथ जुड़ी है। आप का स्वागत है। बता दें कि आईपैक यानी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी

(Indian Political Action Committee) प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव प्रबंधन का काम करती है।

एक दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर को देश के बड़े चुनावी रणनीतिकारों

में शुमार किया जाता है। पंजाब के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया था।

केजरीवाल हैं मजबूत प्लेयर : प्रशांत किशोर

खुद आईपैक ने भी आम आदमी पार्टी के साथ जुडऩे की जानकारी दी है। आईपैक ने अपने ट्विटर अकाउंट

पर अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा है कि पंजाब के चुनाव नतीजों के बाद हमें यह पता चला था

कि आप सबसे मजबूत विपक्षी थे, जिनका हमने सामना किया। आपके साथ जुडऩे पर खुशी है।

जेडीयू से बागी चल रहे प्रशांत

प्रशांत किशोर ने ऐसे वक्त में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन से जुडऩे का फैसला लिया है, जब जेडीयू

में उनका मनमुटाव चल रहा है। पिछले कुछ वक्त से जेडीयू को लेकर बागी तेवर दिखा रहे प्रशांत किशोर

के खिलाफ पार्टी नेता खुलकर उतर आए हैं। जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने दो टूक कहा कि अगर

प्रशांत किशोर पार्टी छोड़कर जाना चाहें तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं। सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि

वैसे भी उन्हें अनुकंपा के आधार पर पार्टी में शामिल किया गया था। इस बीच शनिवार को प्रशांत किशोर

जेडीयू प्रमुख और सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) से मुलाकात करने वाले हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook 

पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक

में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।