H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

टीआरपी डेस्क। देश में एच3एन2 (H3N2) इन्फ्लूएंजा से शुक्रवार को हुई मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली बैठक ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक दो लोगों की जान गई है।

विभाग के अनुसार कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक शख्स की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के जरिए कड़ी निगरानी रख रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ”मौसमी इंफ्लूएंजा के मामले मार्च के अंत तक घटने की उम्मीद है। छोटे बच्चों, पहले से अन्य रोगों से पीड़ित वृद्ध व्यक्तियों को मौसमी इंफ्लूएंजा का अधिक खतरा है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली। बाद में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है और सभी स्वास्थ्य उपायों के लिए तत्पर है। आपको बता दें कि इस वायरस से मौत का पहला मामला कर्नाटक के हासन जिले में आया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर