इंफ्लूएंजा 'A' के वैरिएंट H3N2 से भारत में पहली दो मौत की हुई पुष्टि
इंफ्लूएंजा 'A' के वैरिएंट H3N2 से भारत में पहली दो मौत की हुई पुष्टि

नेशनल डेस्क। भारत में इंफ्लूएंजा ‘ए’ के उप-स्वरूप एच3एन2 से पहली दो मौतें होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक-एक मरीज कर्नाटक और हरियाणा से थे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में एच3एन2 के 90 मामले सामने आये हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कर्नाटक में हीरे गौड़ा (82) नाम के व्यक्ति की एच3एन2 से एक मार्च को मौत होने की पुष्टि हुई है।”

अधिकारी ने बताया कि गौड़ा मधुमेह से पीड़ित थे और उन्हें उच्च रक्तचाप की भी समस्या थी। उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उनकी मौत हो गई। जांच के लिए नमूना भेजा गया था, जिसकी छह मार्च को आई रिपोर्ट में उनके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की हरियाणा में इस वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Trusted by https://ethereumcode.net