रायपुर। महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास के सामने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में ऐन त्यौहार के बीच मोदी सरकार ने 50 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी। इसके साथ ही खाने-पीने के दामों में भी भारी वृद्धि की गई है, जिसको लेकर महिला कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में भाजपा सांसद सुनील सोनी के आवास के सामने थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर