
टीआरपी डेस्क
रायपुर। शून्यकाल में उठा कानून व्यवस्था का मामला। भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का मुद्दा उठा सदन में और विपक्षी दल ने खूब शोरगुल किया। नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उठाया मुद्दा, ध्यानाकर्षण सूचना में चर्चा की उठाई मांग। जिला बदर की कार्यवाही पर उठाया गया सवाल।
तीन साल में 8 मामले बने कैलाश चन्दवंशी पर भाजपा के नेताओ को परेशान करने का लगाया आरोप। विजय शर्मा और कैलाश चन्दवंशी पर दर्ज मामलो को विपक्ष ने बताया विपक्षी आवाज को कुचलने का प्रयास। सदन में जारी रहा हंगामा। भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामलों का मुद्दा गरमाया। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।