PFI फंडिंग के मामले में NIA ने की पहली चार्जशीट दाखिल, हथियारों की ट्रेनिंग और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का है आरोप

टीआरपी डेस्क। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में अपनी पहली चार्जशीट पेश की है। राजस्थान में PFI की हिंसक उग्रवाद की गतिविधियों और एजेंडे से संबंधित मामले की जांच के प्रमुख हिस्से को पूरा करने पर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

बता दें कि यह मामला सितंबर 2022 में उस आपराधिक साजिश की जांच के लिए दर्ज किया गया था, जिसे पीएफआई नेताओं/कैडरों द्वारा कट्टरपंथ और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को हथियारों के प्रशिक्षण के माध्यम से भारत में विभिन्न समुदायों के बीच खाई पैदा करने के उद्देश्य से रचा गया था।

इसका मकसद हथियार और विस्फोटक के सहारे 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने के अंतिम उद्देश्य के साथ आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन जुटाना था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर