श्री नगर। एनआईए की टीम श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कश्मीर के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है ।  सूत्रों के अनुसार छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं ।  सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े अधिकांश लोगों के घरों को सर्च किया जा रहा है ।  एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया में रेड की है. इसके साथ ही पुलवामा जिले के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में रेड चल रही है. एनआईए की एक टीम अनंतनाग के अचवल जिले में भी पहुंची है, जहां रेड अभी शुरू होनी है ।  इससे पहले सुबह तड़के श्रीनगर में महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर की भी तलाशी ली गई थी. आसिया इस समय जेल में है । उसका घर 2019 में एनआईए ने अटैच कर दिया था ।


एक दिन पहले 13 मार्च को आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में एनआईए ने श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया था ।  एएनआई के मुताबिक, एनआईए अधिकारियों ने तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं ।  छापेमारी श्रीनगर के करफली मोहल्ला में एक उज़ैर अजहर भट के घर पर की गई ।  भट पर साजिश में शामिल होने का शक है । 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर