Indian Army Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलेट समेत 2 लोग गायब है । पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया है। सेना के सूत्र ने इस बात की जानकारी दी। यह सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट थे। Helicopter Crash

क्रैश को लेकर गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशन सॉर्टी उड़ान भर रहे एक चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह 09:15 एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा है कि हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गई है।