नई दिल्ली। संसद सत्र के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान चार दिनों से भाजपा लगातार राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की मांग कर रही थी। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया ,पक्ष विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राहुल सदन की कार्यवाही शुरू होने से चंद मिनट पहले ही सदन पहुंचे थे और जैसे ही उन्होंने लोक सभा में प्रवेश किया , भाजपा सांसदों ने जोरदार शब्दों में माफी मांगने की मांग की।

इससे पहले गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद विरोध जताते हुए अपने-अपने मुहं पर काली पट्टी बांधकर वेल में आकर खड़े हो गए। नारेबाजी और हंगामे के बीच पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी ने सदन को चलाने की कोशिश की। इससे पहले गुरुवार को ही सुबह 11 बजे भी सदन की कार्यवाही को हंगामे और नारेबाजी के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।