Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand
Coronavirus Cases in India: Patients crossed 9 thousand, 26 people died, active cases reached close to 60 thousand

टीआरपी डेस्क। भारत में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दिए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 699 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,559 हो गई।

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 699 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ ही मंगलवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 6,559 तक पहुंच गया है वहीं, दैनिक सकारात्मकता 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.91 प्रतिशत आंकी गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोविड का पता लगाने के लिए कुल 92.04 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 97,866 किए गए हैं।

बता दें कि बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,59,617 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर