Inauguration Of Chief Minister's Tree Estate Scheme - मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का 33 जिलों के 42 स्थानों में वर्चुअल शुभारंभ
Inauguration Of Chief Minister's Tree Estate Scheme - मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का 33 जिलों के 42 स्थानों में वर्चुअल शुभारंभ

टीआरपी डेस्क

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का 33 जिलों के 42 स्थानों में विधानसभा से वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने की। किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय, अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया जाएगा। इनमें क्लोनल यूकलिप्टस’, रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार, शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जाएंगे। इस योजना में राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान। 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा। किसानों को सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय होने का अनुमान। कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी किसानों को अतिरिक्त आय होगी।