Pakistan Afghanistan Earthquake 6.6 magnitude earthquake in Pakistan killed 9 people, injured 100, tremors felt till Delhi NCR
Pakistan Afghanistan Earthquake 6.6 magnitude earthquake in Pakistan killed 9 people, injured 100, tremors felt till Delhi NCR

करांची/नई दिल्ली। Pakistan Afghanistan Earthquake: पाकिस्तान में देर रात 6.6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके से पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

Pakistan Afghanistan Earthquake: भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। अच्छी बात यह रही कि भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

Pakistan Afghanistan Earthquake: भूकंप का केंद्र 156 किलोमीटर की फोकल गहराई के साथ अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में हिंदू कुश क्षेत्र में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे।

Pakistan Afghanistan Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में धरती डोलने से इमारतें हिलने लगीं और डर के मारे लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। कुछ ऐसा ही हाल देश के अन्य उत्तरी राज्यों में रहा।

Pakistan Afghanistan Earthquake: वहीं भूकंप से अफगानिस्तान के लगमन प्रांत में दो लोगों की जान चली गई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में भूकंप की वजह से एक घर की छत गिरने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। भूकंप के दौरान रावलपिडी के एक बाजार में भगदड़ मचने से भी कई लोग जख्मी हो गए।