रायपुर। राजधानी में आज दस पानी टंकियों से सोमवार की शाम पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। मंगलवार की सुबह भी जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है। बता दें कि अमृत मिशन योजना के तहत आधुनिकीकरण कार्य के अंतर्गत 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट के पास 1200 एमएम व्यास की क्षतिग्रस्त मेन राइजिंग पाइप लाइन की मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
मरम्मत कार्य के कारण 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली ओवरहेड टैंक से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। जिसके कारण डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी और श्याम नगर में आज शाम को पानी नहीं आएगा। वहीं दूसरे दिन भी सुबह जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पॉवर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।
तीन लाख परिवार होंगे प्रभावित
शहर की 10 टंकियों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से तीन लाख परिवार प्रभावित होंगे। भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर पर आरोप लगाया कि गर्मी आते ही फिल्टर प्लांट से किसी न किसी बहाने से पानी की सप्लाई बाधित होती रहती है। काम कराने से पहले वार्डों के पार्षदों के साथ पानी की मांग और टैंकर से पानी की आपूर्ति के संबंध में बैठक लेनी चाहिए थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर