टीआरपी डेस्क। कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला छोड़ना होगा। संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने नोटिस जारी कर उन्हें बंगला खाली करने का आदेश दिया है।

बता दें कि राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करना होगा। वर्तमान में राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं। बता दें कि सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को ‘मोदी सरनेम’ से संबंधी टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी माना है और उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर