बेंगलुरु। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में सभी सीटों पर एक चरण में 10 मई को मतदान होंगे। ऐसे में आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बीच निष्पक्षता से चुनाव आयोजित कराने को लेकर आयोग एक्शन में आ गया है।

चुनाव आयोग ने इस बीच आज  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का काफिला रोक लिया। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई की कार की चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने जांच की। सीएम डोड्डाबल्लापुर में श्री घाटी सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे।फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सीएम बोम्मई की कार खोलकर तलाश ली। वहीं तलाशी के बाद सीएम बोम्मई के काफिले को आगे बढ़ने दिया गया।