रमन सिंह

विशेष संवादाता

रायपुर। कल दिल्ली से लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब में नान घोटाले मामले मैं ईडी को लेकर सीएम और सीएम मैडम का उल्लेख किया था जिसे लेकर आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपना वक्तव्य पत्रकारों के साथ साझा किया। रमनसिंह ने कहा भूपेश बघेल के पत्र के आधार पर ही ईडी ने नान घोटाले के मुख्य आरोपी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। भूपेश जी का सारा ध्यान भ्रष्टाचार में फंसे अपने अधिकारियों और कांग्रेसी नेताओं से हटता ही नहीं है, तो वे अन्य मामले कैसे देखेंगे ।

साथ ही रमन सिंह ने यह भी कहा कि आपको(भूपेश बघेल)तो प्रधानमंत्री का धन्यवाद बोलना चाहिए कि उन्होंने आप के लिखित पत्र पर नान घोटाले की जांच शुरू करवा दी थी। अब तक इस घोटाले से जुड़े हुए लोगों की तीन से चार बार पेशी भी हो चुकी है और इस मामले में दोषी पाए गए हुए लोगों को जेल में रहने के बाद न्यायालय से जमानत भी मिली है । ऐसे में आपका यह आरोप मिथ्या है ।