NAKLI NOTE

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने नकली नोट के दो सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में 500 -500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

थाना पामगढ़ की पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड मेऊभाठा के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर, निवासी भिलौनी नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है। इस दौरान रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर वृंदा, उम्र 38 वर्ष को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न सीरीज के 500 रुपए के नकली नोट 14000/- रुपए, मोबाइल रेडमी कंपनी का तथा मोटर सायकल जप्त किया गया।

पूछताछ के दौरान वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर ने बताया कि वह अपने साथी रामसागर बंजारे के साथ मिलकर अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापता है और दोनों दोस्त मिलाकर भीड़ भरे बाजार में नोट को खपाते हैं।

पौने दो लाख के नकली नोट जब्त

इस प्रकरण में आरोपी वृंदा उर्फ संजू के कब्जे से 500 रुपए के 249 नकली नोट, कीमती 124500 रुपए तथा अन्य आरोपी रामसागर बंजारे के कब्जे से 500 रुपए के 96 नकली नोट कीमती 48000 रुपए, कुल जुमला 345 नकली नोट कीमती 172500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861,मोबाइल विवो कंपनी को विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर