टीआरपी डेस्क। ट्रांसफर के बाद फिल्मी स्टाइल में रोड शो कर फेयरवेल के बाद डोंगरगढ़ से बिलासपुर पहुंचते ही IG बीएन मीणा के कार्यालय से सुरेंद्र स्वर्णकार को सस्पेंशन लेटर थमा दिया गया है। रविवार को इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार का फिल्मी स्टाइल में दिया गया फेयरवेल VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

बता दें कि टीआई पर यह कार्वाई अनुशासनहीनता मामले में की गई है। बता दें बिलासपुर में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान कोरोनाकाल में पेट्राेल पंप के कर्मचारी व एक छात्र को जमकर पीटने के मामले में भी वो विवादों में आए थे। जिसके बाद डोंगरगढ़ में विदाई समारोह काफी चर्चा में था
रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार को फूलों से सजी कार से विदाई दी गई थी, जिसमें वे फूलों से सजी कार का सनरूफ खोलकर रोड शो कर रहे थे।
फिल्मी स्टाइल में किया गया यह रोड शो अनुशासनहीनता माना जा रहा है। यही वजह है कि बिलासपुर में ज्वाइन करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर