जगदलपुर। शनिवार को दलपतसागर तालाब में कमर तक पानी में उतर कर युवाओं ने जल सत्याग्रह किया। इस मुहिम में शामिल सदस्यों ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार दलपत सागर गंदे पानी में खड़े रहे। इन लोगों ने नारेबाजी कर शासन और जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया ।

शहर के वाटर रिचार्ज के प्रमुख स्रोत दलपत सागर और गंगामुण्डा को लेकर न तो जिला प्रशासन और न ही राज्य शासन गंभीर है। दलपत सागर के उन्नयन और सफाई के नाम से करोड़ों का आबंटन आता है, सरकारें भी बदलती रहती है लेकिन दलपत सागर और गंगामुण्डा की हालात में कोई परिवर्तन नही आता।

युवाओं ने कहा कि यह जलसत्याग्रह सांकेतिक है लेकिन शासन-प्रशासन यदि जल्द नहीं जागा तो बहुत जल्द व्यापक आंदोलन किया जाएगा। सत्याग्रह में कई लोगों ने क्रमिक रूप से आ कर सहयोग दिया। सत्याग्रहियों में मुख्यरूप से रोहित सिंह आर्य, टी.महेश, रंजीत चक्रवर्ती, परमेश राजा, लखपाल सिंह, गीतेश सिंगाड़े, सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।