नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 16वें सीजन में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच (DC vs MI) के मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अपना खाता खोल लिया है। लगातार दो हार के बाद आखिरकार मुंबई ने तीसरे मैच में जीत दर्ज कर ली जबकि दिल्ली कैपिटल्स का अभी भी खाता नहीं खुला है और टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। मुंबई के खिलाफ मिली हार दिल्ली की सीजन में चौथी शिकस्त है। अभी तक चार मैचों में उसे एक भी जीत नहीं मिली।

लखनऊ सुपर जाएंट्स चार मैच में तीन जीत और एक हार के बाद छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के चार अंक हैं। दोनों क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के भी चार अंक हैं और वह पांचवें नंबर पर काबिज है।

IPL 2023 का लेटेस्ट Points Table

रैंकटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेप्वाइंटनेट रन रेट
1लखनऊ सुपर जायंट्स4316+1.048
2राजस्थान रॉयल्स3214+2.067
3कोलकाता नाइट राइडर्स3214+1.375
4गुजरात टाइटंस3214+0.431
5चेन्नऊ सुपर किंग्स3214+0.356
6पंजाब किंग्स3214-0.281
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3212-0.800
8मुंबई इंडियंस3122-0.879
9सनराइजर्स हैदराबाद3122-1.502
10दिल्ली कैपिटल्स4040-1.576

दूसरे नंबर पर पहुंचे डेविड वॉर्नर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ऑरेंज कैप के मामले में शीर्ष पर हैं। उनके तीन मैचों में की तीन पारियों में 225 रन है। धवन का औसत भी 225 का है। उन्होंने 149.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। तीन मुकाबले में उनके दो अर्धशतक हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके चार मैचों में 209 रन हैं। वॉर्नर का औसत 52.25 और स्ट्राइक रेट 114.83 का है। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ हैं। ऋतुराज ने तीन मैचों में 94.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (11-4-2023 तक)

टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाज (4-4-2023 तक)

बल्लेबाजटीममैचरन
शिखर धवनपंजाब किंग्स3225
डेविड वॉर्नरदिल्ली कैपिटल्स4209
ऋतुराज गायकवाड़चेन्नई सुपरकिंग्स3189
फाफ डुप्लेसिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3175
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3164

गेंदबाजों में मार्क वुड शीर्ष पर
दिल्ली-मुंबई के बीच मैच के बाद गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के मार्क वुड अभी भी शीर्ष पर हैं। वह तीन मैचों में नौ विकेट हासिल कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं। उनके तीन मुकाबलों में आठ विकेट हैं। गुजरात टाइटंस के राशिद खान आठ विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (11-4-2023 तक)

गेंदबाजटीममैचविकेट
मार्क वुडलखनऊ सुपर जाएंट्स39
युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स38
राशिद खानगुजरात टाइटंस38
रवि बिश्नोईलखनऊ सुपर जाएंट्स36
सुनील नरेनकोलकाता नाइटराइडर्स46

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर