SAROJ PRIYANKA

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस महामंत्री प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछा है कि – लडकी हूं लड़ सकती हूं, का नारा देने वाली प्रियंका गांधी अपनी ही पार्टी की नेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार रहीं दलित लड़की अर्चना गौतम की लड़ाई में क्यों साथ नहीं दे रही हैं? अर्चना गौतम के पिता ने बकायदा एफआईआर करके अपनी बेटी के साथ प्रियंका गांधी के सचिव संदीप कुमार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार, जातिसूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

भाजपा प्रवक्ता जारी प्रेस नोट के मुताबिक यह घटना रायपुर में ही कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान हुई थी। इस संबंध में सरोज पांडे ने वीडियो में बयान जारी करते हुए सवाल किया है कि अपनी ही पार्टी की नेत्री के खिलाफ अपने नजदीकी सचिव द्वारा किये इस दुर्व्यवहार पर, दलित महिला के साथ हुए अन्याय पर प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं? क्या उनकी सहमति से उनके सचिव ने यह अपराध किया है? क्या प्रियंका जी को अपनी नेत्री जो दलित महिला हैं, पर भरोसा नहीं है? क्या दलित महिला अर्चना गौतम को न्याय दिला कर प्रियंका जी महिलाओं का भरोसा बहाल करेंगी? गौरतलब है कि प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है, इसका जिक्र करते हुए सांसद सरोज पांडे ने यह सवाल उठाया है।
देखिये VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर