टीआरपी डेस्क

2024 आम चुनाव से पहले हो रही इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में UPA के संयोजक बनाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर चल रही है। राहुल-खरगे संग बिहार के दोनों नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है।

RJD और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश UPA के कुनबे को बढ़ा सकते हैं। नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए राजी कर सकते हैं। जहां तक PM पद की दावेदारी की बात है, नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं और जो भी फैसला होगा वह 2024 लोकसभा चुनाव के बाद नेता चुना जाएगा।