रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 370 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1260 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी दर 7.51 प्रतिशत पहुंच गई है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही निकल रहे थे, लेकिन अब दूसरे जिलों में भी मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि बाकी जिलों की तुलना में अब भी बड़ा आंकड़ा राजधानी का ही है। 41 संक्रमित रायपुर जिले से मिले हैं।वहीं 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है ।
जिलेवार मरीजों की संख्या
आज कुल 25 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। बलरामपुर से 8, नारायणपुर से 2 , कोरिया से 18 ,बालोद से 4, बलोदा बाजार से 11 , बेमेतरा से 16,जांजगीर चांपा से 7, गरियाबंद से 29, कोरबा से 7, रायगढ़ से 9,दंतेवाड़ा से 4,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, महासमुंद से 13, सरगुजा से 23, सूरजपुर से 26, बिलासपुर से 34, बीजापुर से 13,धमतरी से 20, कांकेर से 14, दुर्ग से 29,राजनांदगांव से 26,रायपुर से 41 मरीज मिले है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर