टीआरपी डेस्क

दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेलों में शुमार तिहाड़ जेल में गैंगवार की खबरें आ रही हैं। आज देर शाम हुए दो गैंग के बीच तिहाड़ की सेल में हुए विवाद में एक गैंगस्टर की मौत हो गई है। जानलेवा संघर्ष में टारगेट किलिंग की बात प्रथम दृष्टया जताई जा रही है।
दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर हत्या किया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर दूसरे गिरोह के लोगों ने ली। गैंग्स्टर प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल के भीतर क़त्ल हुआ है उसे लारेंस विश्नोई का करीबी माना जाता था। फ़िलहाल पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जाँच में जुट गया है।