रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड(बड़े मंदिर) में रविवार सुबह 8 बजे श्री जी की शांति धारा पूजन अभिषेक के बाद सर्व संकट निवारक, रिद्धी-सिद्धि प्रदायक श्री भक्तांमर जी मूलनायक आदिनाथ भगवान की वेदी के सामने महाअराधना की गई।

इस पूजन में जैन समाज के सभी लोग मौजूद रहे और सभी ने धर्म लाभ लिया। दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष संजय नायक और सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया कि, श्री भक्ताम्बर विधान का आयोजन दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड में वर्ष भर हर रविवार को सुबह 8 बजे श्री जी के अभिषेक शांतिधारा के बाद किया जाता है।

यह भक्ताम्बर विधान महाआराधना नव वर्ष 2023 की शुरुआत से हर रविवार को अनवरत निरंतर जारी है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के साथ विश्व के हर नागरिक को धर्म लाभ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य और शांति मिल सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर