उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीती रात हुई माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की हत्या की जांच न्यायिक आयोग करेगा। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की हत्या के बाद शासन-प्रशासन पर लगातार आरोप लगाए जा रहा है तो वही यूपी सरकार अभी तक मौन है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग की है। जिसके बाद अब सीएम योगी ने निर्देश दिए है की न्यायिक आयोग गठन किया जाये। इस आयोग में तीन सदस्य शामिल होंगे जो अतीक अहमद हत्याकांड मामले में जांच रिपोर्ट सौपेंगे। वहीं सेवानिवृत न्यायधीश अरविंद त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोग इस पूरे मामले की जांच करेगा। गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है और तीन सदस्यीय आयोग को 2 महीने में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।Atiq Ahmed And Brother Ashraf Murder

गृह विभाग ने कमीशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए आयोग का गठन किया है। न्यायिक आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जबकि यूपी के पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी इस आयोग के अन्य सदस्य हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर