रायपुर: प्रदेश में राजनेतिक बयानबाजी अपने चरम पर है। हेट स्पीच को लेकर सत्ता पार्टी और विपक्षी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हेट स्पीच को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है। मोहन मरकाम ने हेट स्पीच को लेककर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पुलिस थाने जाने पर कहा, बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है। कुछ मुद्दों को लेकर बयानबाजी के जरिए सौहाद्र बिगड़ रहा है। अगर पुलिस इन मुद्दों को लेकर जांच कर रही है तो बीजेपी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

वही बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा, कहा जाता है कि बस्तर के रास्ते ही छत्तीसगढ़ में सत्ता तक पहुंचा जाता है। भाजपा को बस्तर से 12 सीटें गवानी पड़ी थी। 15 साल सरकार में रहने के बाद बस्तर में ध्यान दिया होता तो उनकी यह दुर्गति नहीं होती। बीजेपी कितनी भी समीक्षा कर ले, उनका दांव नहीं चलने वाला है।