नई दिल्ली : शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी बीच टाटा ग्रुप को जबरदस्त फायदा हुआ है। देश की सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। महज 118 रुपया का शेयर 3100 रूपए के पार चल रहा है। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर मौजूदा समय में 3100 के पार चल रहा है। कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कई तरीकों से किया है।

शेयर का भाव तो चढ़ा ही चढ़ा उपर से कंपनी ने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर भी दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे यह 118 रुपए का शेयर 3100 के पार पहुंचा और कैसे एक लाख रुपए का निवेश करने वाला इंसान करोड़पति बन गया।

118.49 रुपए पर हुई थी लिस्टिंग

टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज साल 2009 में बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई। जिस समय इसकी लिस्टिंग हुई था उस समय टीसीएस के एक शेयर का भाव 118.49 रुपए था। इस दौरान जिस निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपया लगाया उन्हें कंपनी के करीब 843 शेयर मिले. मतलब 843×118.49 = 99,887 रुपए उस निवेशक ने इस शेयर में लगाए।

ऐसे 1 लाख रुपए बना 1 करोड़

बाजार में आज आईटी इंडेक्स में गिरावट का रुख है। दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज के कारोबार में भारी बिकवाली देखी गई। इस गिरावट का असर टीसीएस पर दिखा है. हालांकि गिरावट के बावजूद टीसीएस 3100 के पार बना हुआ है। ऐसे में अगर आपने लिस्टिंग के समय से टीसीएस में करीब 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज यह रकम 3372 रुपए के हिसाब से 1.04 करोड़ के करीब बैठती है। अब आप सोच रहे होंगे की निवेशक को तो 843 शेयर मिले तो यह 3372 रुपए कैसे हो गए।

बोनस शेयरों ने किया कमाल

टीसीएस ने लिस्टिंग के बाद से अबतक निवेशकों को दो बार 1:1 के रेश्यों में दो बार बोनस जारी किया है. इस लिहाज से देखे तो जिस निवेशक ने करीब 1 लाख रुपए में 843 शेयर खरीदें होंगे. बोनस शेयर में के बाद उनके शेयरों की संख्या 4 गुना से ज्यादा हो गई. इस लिहाज से 843 रुपए का शेयर बढ़कर करीब 3300 के पार हो गया. अब चूकि कंपनी के एक शेयर की कीमत 3100 रुपए के पार है. तो इस हिसाब से 3300×3100 = 1.02 करोड़ के करीब रकम हो गई. मतबल आपके 99,877 रुपए की रकम अब 1.02 करोड़ रुपए की हो चुकी है।