भुवनेश्वर। सोशल मीडिया पर आए द‍िन कोई न कोई ऐसा वी‍ड‍ियो वायरल होता रहता है जो खूब सुर्ख‍ियां बटोरता है । कई बार ऐसे वीड‍ियो भी सामने आते हैं जो लोगों को अंदर तक झकझोर देते हैं । ताजा मामला ओड‍िशा के झर‍िगांव इलाके के नबरंगपुर गांव की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मह‍िला सूर्या हर‍िजन का सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर नंगे पैर चलती है। इस गर्मी के बीच महिला संघर्षों से बैंक जाकर अपनी पेंशन की रकम ले कर आती है।  

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग महिला कुर्सी के सहारे चल रही हैं। भारत सरकार पहले नकद पेंशन देती थी लेकिन भ्रष्टाचार के चलते अब पेंशन सीधे बैंक खातों में आती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कुर्सी के सहारे बैंक जाती हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर का है और महिला की उम्र 70 साल बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला सूर्या हरिजन को अपनी पेंशन लेने के लिए कुर्सी के सहारे बैंक जाना पड़ा। वहीं इस वीडियो में जानकारी सामने आई कि बैंक मैनेजर की नजर पड़ते ही उन्होंने वादा किया है कि अब सूर्या को इस तरह बैंक आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बैंक कोई न कोई रास्ता निकालेगा, जिससे सूर्या को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।