Big News

IAS Anil Tuteja: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को आईएएस अनिल टुटेजा ने एक पत्र लिखा है। मुख्य सचिव को लिखे खत में सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए 28 अप्रैल तक अवकाश लिए जाने की बात कही है।

आईएएस टुटेजा ने यह स्पष्ट किया है कि उनके निवास पर ईडी की ओर से समंस प्राप्त हुआ है और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के जरिए जवाब भी दिया गया है। आईएएस टुटेजा ने बताया है कि उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर दो हफ्ते का समय मांगा था, क्योंकि उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जो लंबित है।

बता दें कि उनके घर पर पड़ी ईडी के रेड के दौरान उनका विधिवत बयान दर्ज किया गया था। आईएएस टुटेजा ने ईडी को लिखे गए सभी पत्रों में जांच में शामिल होने की इच्छा दिखाई है। मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण कुछ और समय दिए जाने का अनुरोध किया है।

बता दें कि ईडी की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई थी कि वे समंस के बावजूद प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं। जिसके बाद मुख्य सचिव ने उन्हें लेटर लिखा था। जिसके बाद आईएएस टूटेजा का यह जवाब आया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर