Train coach fire Fierce fire broke out in two coaches of DEMU train, passengers screamed, watch video
Train coach fire Fierce fire broke out in two coaches of DEMU train, passengers screamed, watch video

रतलाम। Train coach fire: रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 6:35 पर इंदौर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन में प्रीतम नगर स्टेशन पर 2 कोच में अचानक आग लग गई।

Train coach fire:यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग फैल गई और बड़ी लपटें उठने लगी। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Train coach fire:डेमू ट्रेन में आग लगने के बाद लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। वे पैदल ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर फोर लेन स्थित रत्तागिरी गिरी पहुंच रहे हैं।

Train coach fire: आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर से ट्रेन से आग की लपटें ऊपर तक उठती हुई दिखाई दे रही थी। ट्रेन की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी है। अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है।