रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इन दिनों छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दे कि पिछले 2 दिनों से कोरोना के मामले में कमी आई थी लेकिन आज एक बार फिर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 482 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 5160 सैंपलों की जांच करने पर 482 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.34 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 25 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। कि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर