टीआरपी डेस्क

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज देर शाम निधन हो गया। उन्हें अस्वस्थता के चलते एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती रखा गया था। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।