टीआरपी डेस्क

रायपुर। कमल विहार का नाम बदलकर माता कौशल्या विहार रखे जाने पर पूर्व पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा माता कौशल्या के नाम पर राजनीति केवल कांग्रेस ही कर सकती है। कमल विहार पर कार्य और नामकरण भाजपा शासनकाल में हुआ। मूणत ने स्पष्ट किया कि बीजेपी और उन्हें माता कौशल्या के नाम पर विरोध नहीं है। रायपुर की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछ रही है साढ़े 4 साल में क्या काम किया, जिससे वाहवाही मिले।
बीजेपी के पूर्व मंत्री ने भूपेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि नया नामकरण करने और फ़ोटो चिपकाने से कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सकता है। भूपेश बघेल को कमल विहार नाम से एलर्जी क्यों है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का नाम बदलकर माता कौशल्या के ऊपर क्यों नहीं कर सकते। झीरमघाटी के शहीदों के नाम पर कुछ नहीं कर सकी कांग्रेस। कांग्रेस केवल माता कौशल्या के नाम का राजनीतिक उपयोग कर रही है
*BJP Bid To Change The Name Of Indira Gandhi University – बीजेपी बोली, इंदिरा गांधी कृषि विवि.का नाम माता कौशल्या पर रखें भूपेश*https://t.co/tHqnHoVfk8 pic.twitter.com/cGNxhCLGfk
— The Rural Press (@theruralpress) April 25, 2023