टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल हुए नक्सली हमले का एक वायरल वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धमाके के साथ गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। दंतेवाड़ा में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवानों समेत 11 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्य के बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि कल 26 अप्रैल को अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हमले में शहीद जवान जिला रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस की एक नक्सल विरोधी इकाई) के सदस्य थे। शहीद जवानों में से आठ दंतेवाड़ा जिले के निवासी थे, जबकि एक-एक पड़ोसी जिला सुकमा और बीजापुर के रहने वाले थे। शहीद जवानों में से कुछ जवानों को नक्सलवाद छोड़ने के बाद सुरक्षाबल में शामिल किया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर