Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जा रहा है। इस वर्ष आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 7.30 बजे से खेले जा रहे हैं। वहीं 28 मई को फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछले साल दो नई टीमों के लीग के साथ जुड़ने के बाद इसका रोमांच और बढ़ गया है। इस सीजन में लगातार प्‍वाइंट टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार है तो लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्‍थान, चेन्‍नई और पंजाब क्रमश: तीसरेे, चौथे और 5वें नंबर पर हैं।

52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रतेक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी। जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।

आईपीएल 2023 प्‍वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारकोई नतीजा नहींपॉइंट्सनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस862120.638
लखनऊ सुपर जायंट्स853100.841
राजस्थान रॉयल्स954100.800
चेन्नई सुपर किंग्स954100.329
पंजाब किंग्स95410-0.447
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8448-0.139
मुंबई इंडियंस8448-0.502
कोलकाता नाइट राइडर्स9366-0.147
सनराइजर्स हैदराबाद8356-0.577
दिल्ली कैपिटल्स8264-0.898

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर