टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा से शादी किए जाने की सुर्खियां अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में भी आप नेता राघव चड्ढा का नाम जुड़ गया। ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप सांसद का नाम शामिल किया है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा का नाम लिया था। हालांकि, राघव का नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है। बता दें कि दिल्ली के शराब नीति में हुए कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। अब सांसद का नाम आना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने ईडी को जानकारी दी कि बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी। आप नेता राघव चड्ढा भी उस मीटिंग में मौजूद थे। वहीं एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम, एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आरोपी विजय नायर और पंजाब एक्साइज डायरेक्टोरेट के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर