खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे । यह मैच अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर और दिल्ली 6 हार के बाद बॉटम पर है। दिल्ली को इस स्टेज से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे, वहीं गुजरात को फिर से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 2 जीत चाहिए। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के अह तक 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं दिल्ली ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार 5 मैच हारकर की थी, लेकिन फिर 2 मुकाबले जीते।

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है। यहां अब तक हुए IPL मैचों में खूब रन बने। ग्राउंड पर औसत स्कोर 179 रन का है। यहां पिछले 5 साल में चेज करने वाली टीमों ने 66.67% मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेंगी।

वेदर कंडीशन

अहमदाबाद में मगंलवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। दोपहर में बारिश की संभावना है, लेकिन रात का मौसम साफ नजर आ रहा है। शाम 7 बजे के बाद टेम्परेचर 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात टाइंटस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी।
​​​​​इम्पैक्ट प्लेयर्स: नूर अहमद, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी और अल्जारी जोसेफ।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ललित यादव/रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।​​​​​​
इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया, अमन खान और राइली रुसो।