रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। सोमवार की देर रात में बारिश हुई है। वही आने वाले तीन दिन और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने, वर्षा व बिजली गिरने की संभावना जताई है। हफ्तेभर से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि संभावित है,लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा व अंधड़ चलने के भी आसार है। 4 मई के बाद से गर्मी में बढ़ोतरी शुरू होने की संभावना है। CG Weather Update

ऐसा रहा तापमान का हाल
रायपुर 30.8 20.1,बिलासपुर 29.2 20.0 ,अंबिकापुर 29.1 16.8, पेंड्रा रोड 28.8 17.6,जगदलपुर 27.9 20.4

इन क्षेत्रों में आरेंज व यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर, बेमेतरा, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव आदि जिलो में आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर ,कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा आदि जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।